Last Updated on September 5, 2025 9:53 pm by INDIAN AWAAZ

उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाद भारतीय शेयर बाज़ार शुक्रवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स ने लगातार दो दिन की तेजी को तोड़ते हुए मामूली गिरावट दर्ज की, जबकि एनएसई निफ्टी ने लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाई।
बीएसई सेंसेक्स 7.25 अंक या 0.01% गिरकर 80,710.76 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 80,321.19 के निचले स्तर तक फिसल गया था। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी50 6.70 अंक या 0.03% बढ़कर 24,641 पर बंद हुआ।
टॉप मूवर्स: सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ सबसे बड़े लाभकर्ता रहे, जबकि आईटीसी, एचसीएल टेक और टीसीएस में गिरावट रही। निफ्टी पर आईशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस और M&M शीर्ष लाभकर्ताओं में शामिल रहे, जबकि आईटीसी, सिप्ला और एचसीएल टेक शीर्ष नुकसान वाले शेयरों में रहे।
ब्रॉडर मार्केट्स: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती जारी रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.20% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.19% की बढ़त दर्ज हुई।
सेक्टोरल ट्रेंड: निफ्टी ऑटो (1.25%) में सबसे ज्यादा तेजी रही, इसके बाद मेटल (0.68%) और मीडिया (0.59%) में भी खरीदारी दिखी। वहीं, आईटी (-1.44%), एफएमसीजी (-1.42%) और रियल्टी (-1.16%) सूचकांक में गिरावट रही।
विश्लेषकों का कहना है कि ऊँचाई पर बाज़ार में समेकन संभव है और आने वाले सप्ताह में वैश्विक संकेतों व घरेलू मैक्रो आंकड़ों से रुख तय होगा।
