Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
Last Updated on: 24 June 2025 12:48 AM

file photo

AMN / वेब डेस्क
ईरान ने कहा है कि उसने कतर में स्थित अमेरिकी अल उदैद एयरबेस पर हमला किया है। यह कार्रवाई अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु स्थलों पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में की गई है।

ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि सोमवार को उसने कतर में स्थित अमेरिकी अल उदैद एयरबेस को निशाना बनाते हुए मिसाइल हमला किया।

अल उदैद एयरबेस मध्य पूर्व में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है, जिसकी स्थापना 1996 में की गई थी। यह अड्डा 24 हेक्टेयर (60 एकड़) क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें लगभग 100 लड़ाकू विमान व ड्रोन तैनात हैं। यहाँ करीब 10,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। यह अड्डा अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) का अग्रिम मुख्यालय है और इराक, सीरिया और अफगानिस्तान में अभियानों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक बयान में कहा कि यह मिसाइल हमला कतर के आवासीय इलाकों से दूर किया गया और इसका उद्देश्य नागरिकों को कोई नुकसान पहुँचाना नहीं था।

बयान में कहा गया,
“यह कार्रवाई मित्र देश कतर और उसके सम्मानित नागरिकों के लिए किसी प्रकार का खतरा नहीं है। इस्लामी गणराज्य ईरान कतर के साथ अपने गर्मजोश और ऐतिहासिक संबंधों को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”

ईरान ने अपने पड़ोसी खाड़ी देशों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने अमेरिका को ईरान के विरुद्ध अपनी भूमि से आक्रमण की अनुमति दी, तो वे भी वैध लक्ष्य बन सकते हैं। कुछ अरब मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान ने यह संदेश कतर के माध्यम से सभी खाड़ी देशों तक पहुँचाया है।

कतर के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि नागरिकों, निवासियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के हवाई क्षेत्र में सभी विमान परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

इससे पहले, कतर में अमेरिका और ब्रिटेन के दूतावासों ने अपने नागरिकों को अगली सूचना तक अपने स्थान पर ही ठहरने की सलाह दी थी। इसके अतिरिक्त, कतर में कई स्कूलों को मंगलवार के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री के सलाहकार और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. माजिद बिन मोहम्मद अल अंसारी ने स्पष्ट किया कि विदेशी दूतावासों द्वारा जारी की गई सुरक्षा सलाहें एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा हैं और घबराने की आवश्यकता नहीं है।

Click to listen highlighted text!