Last Updated on October 25, 2024 9:58 pm by INDIAN AWAAZ

FILE PHOTO
चंडीगढ़: चरखी-दादरी के कस्बा बाढड़ा में बीते 27 अगस्त को हुए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में लैब की रिपोर्ट आ गई है और इसमें गोवंश का मांस नहीं मिला। हंसावास खुर्द की झुग्गियों से नमूने लिए गए थे और जांच के लिए फरीदाबाद के सरकारी लैब में भेजा गया था।
डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। बता दें कि गोवंश का मांस पकाने के शक में 27 अगस्त को बाढड़ा में शब्बीर खान नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी।
हंसावास खुर्द के समीप बनी प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियों के बर्तनों से बरामद मांस के नमूने लेने के लिए भी एक टीम पहुंची थी। तत्कालीन थाना प्रभारी जयबीर की मौजूदगी में मांस के नमूने लेकर जांच के लिए फरीदाबाद लैब में भेजा गया था।
बाढड़ा डीएसपी भारत भुषण ने बताया कि अब तक पुलिस द्वारा 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
मृतक शब्बीर खान पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। पुलिस ने बताया था कि नॉर्थ परगना जिले का शब्बीर चरखी दादरी में कूड़ा बीनने का काम करता था। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीन नाबिलग को भी हिरासत में लिया गया था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
