Last Updated on July 17, 2025 10:58 am by INDIAN AWAAZ

AMN / PATNA

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अहम घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पात्र घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, और इसका असर जुलाई माह के बिजली बिल में ही दिखने लगेगा।

इस कदम से राज्य के करीब 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने शुरू से ही सभी को सस्ती बिजली देने का प्रयास किया है। अब निर्णय लिया गया है कि एक अगस्त से राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा।”

सौर ऊर्जा पर फोकस: कुटीर ज्योति योजना के तहत मदद
नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि अगले तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से छतों पर या आस-पास की सार्वजनिक जगहों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, जबकि अन्य परिवारों को कुटीर ज्योति योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी।

उन्होंने यह भी लक्ष्य रखा कि बिहार आने वाले तीन सालों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता हासिल कर सकता है।