Last Updated on January 28, 2026 8:17 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
लोकसभा और राज्यसभा में आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और पांच दिवंगत पूर्व सांसदों शालिनी पाटिल, भानु प्रकाश मिर्धा, सत्येन्द्र नाथ ब्रम्ह चौधरी, सुरेश कलमाडी और कबीन्द्र पुरकायस्थ को श्रद्धांजलि दी गई। श्री अजीत पवार दसवीं लोकसभा के सदस्य थे। सदन में इन सभी लोगों के सम्मान में कुछ देर का मौन भी रखा गया।
सुबह राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जैसे ही दोनों सदनों की बैठक हुई, लोकसभा के महासचिव ने सदन के पटल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण की प्रति रखी। इसके बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जब राज्यसभा की बैठक हुई, सदन के महासचिव ने पटल पर राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति रखी। सदन में दो दिवंगत पूर्व सांसदों एल गणेशन और सुरेश कलमाडी तथा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया को श्रद्धांजलि दी गई। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि बांग्लादेश के विकास और भारत तथा बांग्लादेश के द्विपक्षीय संबंधों में खालिदा जिया का बडा योगदान रहा है। बाद में राज्यसभा भी दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
