AMN

बॉलीवुड के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट रहे जूनियर महमूद का निधन हो गया है।

जूनियर महमूद पेट के स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे. उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था. देर रात करीब 2 बजे जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी सांस ली.आज जुमे की नमाज के बाद जुहू के कब्रिस्तान में जूनियर महमूद को सपुर्द ए खाक किया जाएगा.

जूनियर महमूद साहब का असली नाम नईम सैय्यद था. उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था. चाइल्ड आर्टिस्ट के ही रूप में उन्हें फिल्मों में खास पहचान मिली. उन्हें ‘बचपन’, ‘गीत गाता चल’, ‘कटी पतंग’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘ब्रह्मचारी’ संग अन्य फिल्मों में देखा गया था. उनके साथ दोस्त सचिन पिलगांवकर को भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में देखा गया था. दोनों की जोड़ी काफी सफल रही थी.

जूनियर महमूद ने ‘बॉम्बे टू गोवा’,’ ब्रह्मचारी’, ‘गुरु और चेला’ जैसी फिल्मों में काम कर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. जूनियर महमूद ने देश और विदेश में कईं स्टेज शो भी किए थे. उन्हें उस युग का एक अनुभवी अभिनेता माना जाता है, जिन्होंने कई लोगों का दिल जीता.