AMN

बिहार में जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पटना ने राष्ट्रीय जनता दल-आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से पूछताछ की। लालू प्रसाद और उनकी पुत्री मीसा भारती आज पटना के प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे। दिल्‍ली के अधिकारियों वाली प्रवर्तन निदेशालय की टीम पटना के क्षेत्रीय कार्यालय में श्री प्रसाद से पूछताछ की। पटना में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर बडी संख्‍या में आरजेडी के समर्थक मौजूद थे। यह पहली बार है जब केन्‍द्रीय एजेंसी ने पटना में इस मामले में श्री प्रसाद को उपस्थित होने का समन भेजा है।

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है। प्रवर्तन निदेशालय इस आरोप पत्र के आधार पर धनशोधन मामले में जांच कर रहा है।

यह घोटाला 2004 से 2009 की अवधि के दौरान हुआ है। इस दौरान लालू प्रसाद संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन-यूपीए सरकार में रेलवे मंत्री थे। लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्‍य इस मामले में आरोपी हैं।