Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या 23 हजार 452 हो गई है। 17 हजार 915 लोगों का उपचार किया जा रहा है। अब तक 723 रोगिजों की मृत्‍यु हो गई है। चार हजार 813 रोगी ठीक हो गये हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि पिछले 28 दिन में 15 जिलों में किसी भी व्‍यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 14 दिन में देश के 80 जिलों में एक भी व्‍यक्ति को संक्रमण नहीं हुआ। इन जिलों ने संक्रमण मुक्‍त रहने की स्थिति बनाये रखी है जबकि नये जिले भी इस श्रेणी में शामिल हुए हैं।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने आज विडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों, चिकित्‍सा शिक्षा मंत्रियों और स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों के साथ कोविड-19 के प्रबंधन पर चर्चा की।

गृह मंत्रालय ने अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्‍नई के लिए अपर सचिव स्‍तर के अधिकारी के नेतृत्‍व में केंद्र के विभिन्‍न मंत्रालयों की चार अतिरिक्‍त टीम बनाई है। मंत्रालय ने इससे पहले, मौके पर जाकर स्थिति का आकलन करने, समस्‍याओं के समाधान के लिए राज्‍य प्राधिकरणों को आवश्‍यक निर्देश देने और आम जनता के व्‍यापक हित में केंद्र सरकार को रिपोर्ट देने के लिए विभिन्‍न मंत्रालयों की छह टीम बनाई थी। ये टीम दिशा निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन उपायों को लागू करने और अनुपालन, आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति, सामाजिक दूरी बनाये रखने, स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचा तैयार करने, स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की सुरक्षा और मजदूरों तथा गरीब लोगों के लिए राहत शिविरों की स्थिति सहित विभिन्‍न मुद्दों पर ध्‍यान दे रही हैं।

मुंबई में, केंद्रीय टीम ने ऐसे रोगियों के लिए भी चिकित्‍सा सुविधाओं के प्रावधान पर चर्चा की है जो कोविड-19 से संक्रमित नहीं हैं। केंद्रीय टीम ने दो-तीन हजार लोगों के लिए क्‍वांरटीन केंद्र की व्‍यवस्‍था करने तथा जांच क्षमता बढ़ाने और स्‍वयंसेवकों के इस्‍तेमाल से निगरानी दलों की क्षमता बढ़ाने का भी सुझाव दिया है। मुंबई के धारावी में सामुदायिक शौचालयों की संख्‍या बढ़ाने के लिए पोर्टेबल टॉयलट की व्‍यवस्‍था करने का भी सुझाव दिया गया है।

मध्‍यप्रदेश के इंदौर में भेजी गई केंद्रीय टीम ने बताया है कि शहर में 171 कंटेनमेंट जोन हैं जिनमें से 20 संवेदनशील हैं। गृह मंत्रालय की अधिकारी ने बताया कि पर्याप्‍त जांच किट, व्‍यक्तिगत सुरक्षा किट-पीपीई, मास्‍क और अन्‍य सुरक्षा उपकरण उपलब्‍ध हैं तथा लॉकडाउन उपायों का समुचित रूप से पालन किया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचे और स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। केंद्रीय टीम ने इंदौर में दिव्‍यांगजन-केंद्रों, क्‍वारंटीन केंद्रों और उचित दर की दुकानों का निरीक्षण किया तथा अन्‍य जगहों पर काम करने वाले मजदूरों और सभी संबंधित पक्षों के साथ बातचीत की। सरकार ने ऐसी सुविधा उपलब्‍ध कराई है जहां किसान मंडियों में गये बिना ही अपनी उपज न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर बेच रहे हैं इसलिये मंडियों में भीड़ नहीं है।

नीति आयोग में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मामलों के सदस्‍य ने बताया कि लॉकडाउन लागू करने का फैसला सही समय पर किया गया और वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह प्रभावी उपाय है। विश्‍लेषण से पता चला है कि भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्‍या दोगुनी होने की दर को धीमी करने तथा लोगों की जान बचाने में लॉकडाउन प्रभावी रहा है।

Click to listen highlighted text!