
AMN पटना, 2 जून
मुजफ्फरपुर में नाबालिग बलात्कार पीड़िता की मौत के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित करने को कहा है।
आरोप है कि पीड़िता को चार घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस में बिना इलाज के छोड़ दिया गया था। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच, राज्यभर में इस घटना को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने पटना और अन्य हिस्सों में पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने पीड़िता के परिवार को जल्द न्याय दिलाने की मांग की और सरकारी अस्पतालों—मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH और पटना के PMCH—में इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही और असंवेदनशीलता पर सवाल उठाए।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 27 मई को मुजफ्फरपुर में हुई। गिरफ्तार आरोपी पीड़िता के परिवार को जानता था और पड़ोसी गांव का निवासी है। बताया गया कि आरोपी ने बहला-फुसलाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने कहा है कि मामले की त्वरित सुनवाई की जाएगी ताकि पीड़िता के परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके।
