Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
सार्क वीजा पर भारत में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए दी गई 48 घंटे की समय सीमा समाप्‍त

सार्क वीजा पर भारत में रह रहे पाकिस्‍तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए दी गई 48 घंटे की समय सीमा आज समाप्‍त हो गई। अभी तक अमृतसर की अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के रास्‍ते पांच सौ 37 पाकिस्‍तानी नागरिक लौट चुके हैं। इनमें से दो सौ 37 पाकिस्‍तानी नागरिक आज अपने देश वापस लौटे हैं।

    22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की आतंकवादियों ने हत्‍या कर दी थी। इस घटना के एक दिन बाद 23 अप्रैल को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति-सीसीएस की बैठक के दौरान पाकिस्‍तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के निर्देश देने से संबंधित निर्णय लिया गया।

    अटारी सीमा पर तैनात प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण माहल ने हमारे संवाददाता को बताया कि मेडिकल वीजा सहित सभी वीजा धारकों के लिए पाकिस्तान वापसी की तारीख 29 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है।

    इस बीच आज शाम तक कुल एक हजार तीन सौ 87 भारतीय नागरिक भी पाकिस्‍तान से लौट चुके हैं।  

Click to listen highlighted text!