Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

दिल्ली अब मोदी-केजरीवाल का झूठा प्रचार मॉडल नहीं चाहती: राहुल

नई दिल्ली

 कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि दिल्लीकी जनता को अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का “असली विकास मॉडल” की जरूरत है, न कि पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के ‘झूठे प्रचार का मॉडल’ की।

राहुल गांधी ने फेसबुक पर महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को उठाने वाला एक वीडियो साझा किया। राहुल ने हिंदी में अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, “खराब निर्माण, गंदगी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार – दिल्ली की सच्चाई जनता के सामने है। दिल्ली अब मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल नहीं, शीला दीक्षित जी का वही सच्चा विकास मॉडल मांग रही है।

इससे पहले राहुल गांधी अस्वस्थ होने के चलते बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रस्तावित जनसभा को संबोधित नहीं कर सके थे।

इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के निकट प्रस्तावित इस जनसभा राहुल शामिल नहीं हो पाए थे। राहुल के रैली में शामिल न होने पर देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा था, राहुल जी तबियत खराब होने के कारण यहां नहीं पहुंच सकेंगे।

वहीं इस महीने की शुरुआत में राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि दोनों नेताओं में कोई अंतर नहीं है और वे नहीं चाहते कि पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली जनसभा में केजरीवाल पर विशेष रूप से निशाना साधते हुए राहुल ने कहा था कि केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई के बावजूद झूठा प्रचार और झूठे वादों की मोदी की रणनीति का पालन कर रहे हैं।

उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती है तो दिल्ली में जाति सर्वेक्षण कराया जाएगा। राहुल ने शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली सरकारों के तहत किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि केजरीवाल और भाजपा कांग्रेस के ट्रैक रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर सकते हैं।

Click to listen highlighted text!