Last Updated on June 22, 2025 7:04 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पेज़ेश्कियन से टेलीफोन पर बातचीत की और ईरान व इज़राइल के बीच चल रहे संघर्ष में हालिया तनाव बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच मौजूदा हालात पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने तत्काल तनाव कम करने, संवाद और कूटनीति के ज़रिए समाधान निकालने तथा क्षेत्र में जल्द से जल्द शांति, सुरक्षा और स्थिरता बहाल करने की अपील दोहराई।

राष्ट्रपति पेज़ेश्कियन ने प्रधानमंत्री मोदी को मौजूदा हालात पर विस्तार से जानकारी दी और ईरान की स्थिति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत हमेशा शांति और मानवता के पक्ष में खड़ा है।

प्रधानमंत्री ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी और पुनर्वास में निरंतर सहयोग देने के लिए राष्ट्रपति पेज़ेश्कियन का आभार जताया। दोनों नेताओं ने व्यापार, आर्थिक सहयोग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, और जनता से जनता के संपर्क जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता दोहराई।