Last Updated on October 16, 2024 4:39 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में श्री अब्दुल्ला और उनके मंत्रिपरिषद को पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता सुरिंदर चौधरी उपमुख्यमंत्री और सकीना इटू, जावेद राणा, जावेद डार और निर्दलीय उम्मीदवार सतीश शर्मा मंत्री के रूप में शामिल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने उमर अब्दुल्ला को लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि केंद्र जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए श्री अब्दुल्ला और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेगा।

