इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के मंगोलपुरी थाने में तैनात एक हवलदार को  पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य हवलदार भाग गया। 

सीबीआई ने अरुण गुप्ता की शिकायत के आधार पर  मंगोलपुरी थाने में तैनात  हवलदार भीम और हवलदार अक्षय के विरुद्ध मामला दर्ज किया।  

शिकायतकर्ता अरुण गुप्ता की मंगोलपुरी में ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करने की दुकान है। वह दुकान के बाहर ई रिक्शा खड़े करके उनकी बैटरी चार्ज करता है। बीट में तैनात हवलदार भीम और हवलदार  अक्षय ने उससे कहा कि वह ई रिक्शा या तो अपनी दुकान के अंदर खड़े करके चार्ज करे वरना वह एमसीडी के सुमित को बुला कर ई रिक्शा उठवा देंगे। हवलदार भीम ने अरुण गुप्ता से कहा कि हमें खर्चा पानी दो और आराम से काम करो। हवलदार भीम और हवलदार अक्षय ने उससे पचास हजार रुपए रिश्वत मांगी। सीबीआई ने हवलदार अक्षय और हवलदार भीम  को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। दोनों हवलदारों ने भागने की कोशिश की। हवलदार अक्षय को तो सीबीआई ने पकड़ लिया। लेकिन हवलदार भीम भाग गया।