Last Updated on May 17, 2024 1:37 am by INDIAN AWAAZ

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने खुद के साथ हुई घटना पर पहली प्रतिक्रया दी है। आप सांसद ने अपने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि पुलिस को उन्होंने बयान दे दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले में उचित कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिन उनके लिए बहुत कठिन रहे हैं। सांसद स्वाति ने केजरीवाल के निजी सचिव पर बदसलूकी का आरोप लगाया था।
मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी: मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने कहा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने चरित्र हरण करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। बीजेपी वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पर राजनीति न करें।”
केजरीवाल के निजी सचिव के खिलाफ बदसलूकी की शिकायत दर्ज
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आखिरकार गुरुवार को तीन दिन बाद सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के द्वारा की गई बदसलूकी के मामले में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। करीब चार घंटे उनके आवास पर रही पुलिस टीम में स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ शामिल थे।
