Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

राकेश टिकैत की पगड़ी उछाले जाने का मामला गरमा गया है। इसको लेकर राकेश टिकैत ने आक्रोश का प्रदर्शन किया है। उन्होंने विरोधियों को नया हिंदू बने लोग करार दिया। वहीं, इस पूरी घटना पर नरेश टिकैत भावुक दिखाई दिए हैं। वहीं, इस मामले को लेकर जाटों और किसानों की महापंचायत शनिवार को बुलाई गई है।

AMN / WEB DESK

मुजफ्फरनगर में आयोजित रैली में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला हुआ, इस दौरान धक्का-मुक्की में टिकैत की पगड़ी गिर गई और वह जमीन पर गिरते-गिरते बचे. वहीं राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बीजेपी ने किसी एक किसान नेता की ही नहीं बल्कि हर एक किसान की पगड़ी उछाली है. परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी ने जीवन भर किसानों के मान-सम्मान की जो लड़ाई लड़ी, ये हमला उनकी उन ऐतिहासिक कोशिशों पर भी हुआ है. इससे गाजीपुर बार्डर से गाजीपुर तक उप्र का हर किसान आंदोलित है. कोई और भले लाठी का वार और तिरस्कार भूल जाए, सच्चा किसान कभी नहीं भूलेगा. निंदनीय! किसान कहे आज का, नहीं चाहिए बीजेपी!”

क्या बोले राकेश टिकैत

इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने इसे “पूर्व-नियोजित साजिश” करार देते हुए कहा, “यह प्री-प्लांटेड था, कुछ पार्टियां करवा रही हैं. अगर यह जनता का (आक्रोश) होता तो इस तरह कंट्रोल नहीं होता. ये चाहते हैं कि किसान आंदोलन को यहीं से कमजोर कर दिया जाए, लेकिन न आंदोलन कमजोर होगा, न हम.” उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जवाब ट्रैक्टर मार्च से दिया जाएगा. टिकैत ने एलान किया कि वह ट्रैक्टर मार्च करेंगे.

राकेश टिकैत ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं था, बल्कि एक राष्ट्रवादी उद्देश्य के लिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश थी। उन्होंने कहा कि हम डरपोक नहीं हैं। जिन लोगों ने यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे, और वो भी इसी मैदान से। उन्होंने यह भी कहा कि इन विरोधियों को न तो देश की समझ है और न ही इतिहास का ज्ञान। टिकैत बोले, हम भारतीय हैं। इनसे पूछिए कि ये भारतीय हैं या नागपुरिया एजेंडे पर काम कर रहे हैं।

हिंदूवादी नेता बिट्टू सिखेड़ा तथा शरद कपूर ने इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बीजेपी द्वारा ही टिकैत का विरोध कराने की साजिश रची गई. यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में घटी. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और मामले की जांच शुरू कर दी.

Click to listen highlighted text!