AMN

देश में अब तक 90 करोड़ 51 लाख से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 73 लाख 76 हजार से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये गये। इस दौरान कोविड के करीब 22 हजार नये मामलों की पुष्टि हुई और 26 हजार मरीज ठीक हुए। इस अवधि में 244 मरीजों की मौत भी हो गई।

मंत्रालय ने बताया है कि स्‍वस्‍थ होने की दर लगभग 98 प्रतिशत हो गई है। अब तक देश में तीन करोड तीस लाख से भी ज्‍यादा लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में दो लाख 70 हजार से अधिक इसके सक्रिय मामले हैं, जो करीब 200 दिनों में सबसे कम हैं।