Last Updated on October 9, 2023 1:41 pm by INDIAN AWAAZ

⭕ 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हुई !

मिजोरम- (1) 07 नवम्बर 2023 छत्तीसगढ़- (2) 07,17, नवम्बर 2023मध्यप्रदेश-(1) 17 नवम्बर 2023राजस्थान-(1) 23 नवम्बर 2023तेलंगाना -(1) 30 नवंबर 2023सभी चुनावी राज्यों में मतगणना – 03 दिसम्बर 2023–

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर को एक फेज में चुनाव होगा.वहीं, छत्तीसगढ़ में दो फेज में चुनाव होगा.7 नवंबर और 17 नवंबर को.इसके अलावा, मिजोरम में दो फेज में चुनाव होगा.7 नवंबर और 3 दिसंबर को.नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे