Last Updated on April 11, 2020 10:29 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनज़र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राहत पैकेज के तहत 32 करोड़ लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के ज़रिए 28 हजार करोड़ रुपये दिए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत लगभग सात करोड़ किसानों के खातों में करीब 14 हजार करोड़ रुपये सीधे डाले गए हैं।
19 करोड़ से ज्यादा प्रधानमंत्री जन धन खातों में 10 हजार करोड़ रुपये की राशि डाली गई है। इसके अलावा भवन निर्माण और अन्य निर्माण गतिविधियों में लगे दो करोड़ श्रमिकों के खातों के लिए तीन हजार करोड़ रुपये जारी किए गए। दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और उम्रदराज़ विधवा महिलाओं के खातों में 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि डाली गई है।
