Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
हरियाणा में पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

हरियाणा में पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।    हरियाणा पुलिस ने पाकिस्‍तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार से एक यू-ट्यूबर ज्‍योति रानी को गिरफ्तार किया है। हिसार के सिविल लाइंस थाने में ज्‍योति के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। उसे अदालत मे पेश किया गया और पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। हिसार के पुलिस उपाधीक्षक कमलजीत ने बताया कि ज्‍योति के संपर्क पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसियों से हैं और वह सोशल मीडिया के माध्‍यम से गोपनीय सूचनाएं भेज रही थी। उन्‍होंने कहा कि ज्‍योति चार बार पाकिस्‍तान की यात्रा कर चुकी है। इस कारण से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की उस पर नजर थी। 

    हरियाणा पुलिस ने पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी के आरोप में कैथल के मस्‍तगढ गांव से 25 वर्षीय युवक देवेन्‍द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया है। कैथल की पुलिस अधीक्षक आस्‍था मोदी ने बताया कि देवेन्‍द्र सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर सहित भारतीय सेना की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्‍तान को भेजी हैं। उन्‍होंने कहा कि इस युवक को सोशल मीडिया फेसबुक पर अवैध हथियारों के संबंध में पहली बार 13 मई को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान उसने चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं।

    पुलिस ने मेवात के नगीना पुलिस क्षेत्र के राजाका गांव के नजदीक एक व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तार गया आरोपी देश की सैन्‍य गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सएप के माध्‍यम से पाकिस्‍तान भेजता था। इस आरोपी की पहचान अरमान के तौर पर हुई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और देशद्रोह से संबंधित विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि उससे पूछताछ चल रही है और अन्‍य लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

Click to listen highlighted text!