Last Updated on May 18, 2025 10:20 pm by INDIAN AWAAZ

पश्चिम एशिया में कल नई वार्ता आयोजित होने के बाद हमास ने गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत और अधिक बंधकों को रिहा करने का प्रस्ताव रखा है। यह वार्ता इजरायल की सेना द्वारा गाजा पट्टी में एक बड़े नए हमले की शुरूआत करने के कुछ घंटों बाद शुरू हुई। एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि हमास ने 60 दिन के युद्ध विराम और इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने के बदले में नौ बंधकों को रिहा करने पर सहमति व्यक्त की है। अधिकारी ने कहा कि नए प्रस्तावित सौदे में प्रतिदिन 400 सहायता ट्रकों के प्रवेश और गाजा से चिकित्सा रोगियों को निकालने की भी अनुमति होगी। बदले में इजरायल ने सभी शेष बंधकों के बारे में जीवन का प्रमाण और विस्तृत जानकारी मांगी है।

    युद्ध विराम वार्ता का नया दौर कतर और अमेरिकी मध्यस्थों के माध्यम से दोहा में आयोजित किया जा रहा है, और यह कल स्थानीय समयानुसार दोपहर में शुरू हुआ। इजरायल ने प्रस्तावित सौदे पर अभी तक सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वार्ता से पहले उसने कहा कि वह गाजा से सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगा या युद्ध को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं होगा।