Last Updated on April 24, 2023 4:39 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

भारतीय वायुसेना के दो विमान सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए जेद्दाह में तैयार खडे हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि आईएनएस सुमेधा भी सूडान के बंदरगाह पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं, लेकिन इनका उपयोग सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगा, जो खारतूम में विभिन्‍न स्‍थानों पर जबर्दस्‍त लडाई की खबरों के बीच अस्थिर बनी हुई है। सूडान का वायु क्षेत्र सभी विदेशी विमानों के लिए बंद है और जमीनी मार्ग से पहुंचने में भी जोखिम है।

सरकार सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रही है और वहां की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। विदेश मंत्रालय सूडान से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए विभिन्‍न पक्षों के साथ समन्‍वय कर रहा है। सूडान में भारतीय दूतावास भी संयुक्‍त राष्‍ट्र, सउदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात, मिस्र और अमरीका के साथ नियमित सम्‍पर्क में है।