नई दिल्ली

संसद के शीत सत्र के नौवें दिन संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन निलंबितराज्यसभा की कार्यवाही एक बार स्थगन के बाद जब दोपहर 12 बजे शुरू हुई, तब विपक्षी सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी जारी रखी। राज्यसभा में गलत बर्ताव के लिए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, इसी दौरान टीएमसी सांसद के बर्ताव के लिए सभापति ने उन्हें निलंबित कर दिया। हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने से पहले राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक की उच्च स्तरीय जांच चल रही है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजनाथ बोले- अराजकता ठीक नहींसंसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा, “कल जो घटना हुई, उसकी सबने निंदा की है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है…आपने (लोकसभा अध्यक्ष)घटना के जांच के आदेश दिए हैं। हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है…इस प्रकार से संसद में अराजक स्थिति पैदा करना उचित नहीं है।”पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ की बैठकइस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर समेत कई अन्य मंत्री और सांसद मौजूद रहे।पीएम मोदी ने सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शनसंसद में सुरक्षा चूक के मामले पर कर्नाटक कांग्रेस ने बंगलूरू और मैसूर में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि प्रताप सिम्हा की तरफ से ही संसद में घुसपैठ करने वाले आरोपियों को संसद पास मुहैया कराए गए थे।विपक्ष जोर-शोर से उठाएगा मुद्दासंसद में सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्ष ने बैठक की। इस दौरान इस मुद्दे को लोकस