ज़ाकिर हुसैन, ढाका से

बांग्लादेश की राजधानी ढाका और कई ज़िलों में शुक्रवार सुबह आए 5.7 तीव्रता के भूकंप ने व्यापक दहशत फैला दी। कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक नवजात बच्ची और एक मेडिकल छात्र भी शामिल हैं, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए। बांग्लादेश मौसम विभाग (BMD) के अनुसार, भूकंप सुबह 10:38 बजे नर्सिंडी ज़िले के मधबदी क्षेत्र में आया, जो ढाका से लगभग 13 किलोमीटर दूर है। यूएसजीएस ने भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी।
भूकंप विशेषज्ञ हुमायूं अख्तर ने कहा कि यह झटका “हालिया स्मृति में सबसे तेज़” था।

सबसे अधिक नुकसान पुराने ढाका के अरमानिटोला में हुआ, जहाँ पाँच मंज़िला इमारत से रेलिंग, मचान और मलबा गिरने से तीन राहगीरों की मौत हो गई। मृतकों में 21 वर्षीय रफ़िउल इस्लाम और 30 वर्षीय सबुज की पहचान हुई है। लालबाग डिवीजन के डीसी मलिक अहसान उद्दीन सामी ने बताया कि “एक घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है।”

नारायणगंज के रूपगंज में एक नवजात बच्ची फातिमा की मौत तब हुई, जब एक रोडसाइड दीवार उसकी मां कुलसुम बेगम और पड़ोसी जैस्मिन पर गिर गई।
नर्सिंडी में अधनिर्मित इमारत से गिरे ईंटों और एक घर की मिट्टी की दीवार ढहने से दो लोगों की मृत्यु हुई। स्थानीय पत्रकार अयूब ख़ान सरकार के अनुसार, एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हुए, जिनमें से ओमर मिया की बाद में ढाका में मौत हो गई।

गाज़ीपुर के टोंगी और श्रीपुर क्षेत्रों में 200 से अधिक गारमेंट्स कर्मचारी घायल हुए, जब दहशत में फैक्ट्रियों में बंद निकास द्वारों के कारण भगदड़ मच गई।

ढाका के अलग-अलग हिस्सों—अरमानिटोला, स्वामीबाग, कलाबागान, बारिधारा, गाज़रिया और बाड्डा लिंक रोड—में इमारतों के झुकने, दीवारों के गिरने और आग लगने की घटनाओं की सूचना पर फायर सर्विस की टीमें तत्काल पहुँचीं।

ढाका, बरीशाल, बोगुरा, राजशाही, मगोरा, नेट्रोकোনা और नोआखली तक भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। गौनरदी की तस्लीमा बेगम ने कहा, “हमारा दो-मंज़िला घर कई बार हिला।” खीलखेत की कमरुन नाहर जुई ने बताया, “उबलता दूध का बर्तन गिर गया।” कल्याणपुर के अबू सुफ़ियान फ़हीम बोले, “अल्लाह ने बचा लिया… हमारी इमारत साफ़ झूल रही थी।”

अंतरिम प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और राहत एजेंसियों को तत्काल बचाव कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर “कड़ी निगरानी” रख रही है और नागरिकों से “धैर्य व साहस” बनाए रखने की अपील की।