Last Updated on March 24, 2020 4:44 pm by INDIAN AWAAZ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वे कोविड-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओ पर जानकारी साझा करेंगे।
श्री मोदी ने बृहस्पतिवार की शाम राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नागरिकों से अपील की थी कि वे इस महामारी से लड़ने में सरकार की मदद करें और उन्होंने जनता कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जनता कर्फ्यू एक ऐसा कर्फ्यू है, जो जनता द्वारा और जनता के लिए है। श्री मोदी ने देशवासियों से रविवार को सवेरे सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा था।
