
WEB DESK
चीन के वुहान शहर से निकला घातक कोरोना वायरस शुक्रवार की रात 1.30 बजे तक दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला चुका है। दुनिया के 193 देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार 16 लाख से ज्यादा मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, दुनिया भर में कोरोना से क़रीब एक लाख लोगों की मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण के मामले दुनियाभर में 1,603,330 हो गए हैं, जबकि 355,983 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. अमरीका में कोरोना वायरस से कुल 466,299 लोग संक्रमित है. संक्रमण की वजह से 16,686 लोगों की मौत हो चुकी है. अमरीका में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले न्यूयॉर्क में आए हैं. मौत के आंकड़ों के हिसाब से इटली अभी भी सबसे भयावह स्थिति में है. इटली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 143,626 हैं. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 6,700 से ज़यादा मामले हो गए हैं. मरने वालों की संख्या 206 हो गई है. 500 से ज़्यादा लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. भारत सरकार ने कोविड 19 बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने और आपातकालीन सुविधाओं के लिए 15000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.