AMN/ WEB DESK

पाकिस्तान में भीषण गर्मी के कारण प्रशासन ने स्कूल बंद करने, परीक्षा टालने और अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में दिन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से पार होने की आशंका व्यक्त की गई है।

स्‍थानीय मीडिया के अनुसार तापमान सामान्‍य स्‍तर से आठ डिग्री सेल्सियस तक बढ़ रहा है।

पाकिस्तान में तेजी से बदलते मौसम के कारण पिछले कुछ सप्‍ताह में तेज बारिश के कारण बाढ़ आई थी और एक सौ से अधिक लोग मारे गए थे। देश में यह लगातार तीसरा वर्ष होगा जब तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है जिससे मानव और पशुओं को खतरा पैदा हो गया है।