Last Updated on May 21, 2025 9:10 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
सीमा पार जल मुद्दे पर जाने-माने टिप्पणीकार उत्तम कुमार सिन्हा ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित रखने के भारत के निर्णय को सोच-समझकर उठाया गया कूटनीतिक कदम बताया है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह निर्णय लिया था। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में श्री सिन्हा ने कहा कि भारत इस आशा के साथ अपने फैसले पर कायम रहेगा कि पाकिस्तान अपने व्यवहार में सुधार करेगा और भविष्य में सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए सहयोग करेगा। श्री सिन्हा ने आज नई दिल्ली में सिंधु जल संधि पर एक सार्वजनिक व्याख्यान में यह बात कही।
