AMN
दिल्ली हवाई अड्डे पर आज कुल 97 उड़ानें रद्द की गईं। इनमें एक विदेश रवाना होने वाली, 44 स्वदेश आने वाली और 52 देश से रवाना होने वाली उडानें शामिल हैं।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ान की अद्यतन जानकारी और वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।