
AMN
दिल्ली सरकार ने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ओलंपिक और अन्य खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बड़ी इनामी राशि और सरकारी नौकरियों की घोषणा की गई, साथ ही मेधावी छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप देने की योजना को भी मंजूरी दी गई।
मंत्री आशीष सूद ने जानकारी दी कि अब ओलंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर खिलाड़ी को ₹7 करोड़, सिल्वर पर ₹5 करोड़ और ब्रॉन्ज पर ₹3 करोड़ दिए जाएंगे। एशियन और पैरा एशियन गेम्स के लिए इनामी राशि बढ़ाकर क्रमशः ₹3 करोड़, ₹2 करोड़ और ₹1 करोड़ कर दी गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए ₹2 करोड़, ₹1.5 करोड़ और ₹1 करोड़ जबकि नेशनल गेम्स के विजेताओं को ₹11 लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
इसके साथ ही, ओलंपिक और पैरालिंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेताओं को ग्रुप ‘A’ और ब्रॉन्ज विजेताओं को ग्रुप ‘B’ की सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। अन्य अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भी उनके प्रदर्शन के अनुसार नियुक्ति मिलेगी।
छात्रों के लिए भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को छठी से 12वीं तक कोचिंग और ट्रेनिंग के लिए ₹5 लाख तक की मदद दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों को सालाना ₹20 लाख मिलेंगे। साथ ही 10वीं पास करीब 1200 वंचित मेधावी छात्रों को i7 लैपटॉप भी मुफ्त दिए जाएंगे।
