Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

200 मरीजों को किया गया रेस्क्यू; डिप्टी CM मौके पर मौजूद

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग लग गई है। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया है। धुएं और लपटों से पूरा फ्लोर भर गया है। मरीजों तीमारदारों और डॉक्टरों में भगदड़ मच गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। वहीं मरीजों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई। अस्पताल के दूसरी मंजिल पर लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप से लिया। धुएं और लपटों से पूरा फ्लोर भर गया। मरीजों तीमारदारों और डॉक्टरों में भगदड़ मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।

फायर ब्रिगेड़ और पुलिस की संयुक्त टीम आग बुझाने के प्रयास कर रही है। वहीं आईसीयू के सभी 40 मरीजों को दमकल कर्मियों ने  रेस्क्यू कर लिया है। 200 से ज्यादा से मरीजों को केजीएमयू, सिविल व बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने पूरे अस्पताल को खाली करा दिया है।

Click to listen highlighted text!