Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / LUCLNOW

पूर्व MLA मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव माहेश्वरी की उस वक्त हत्या की गई, जब उसे लखनऊ के कैसरबाग कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। अब इस घटना पर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिलेश यादव ने कहा, “अगर सपा कुछ कह देगी, तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया।” संजीव माहेश्वरी बीजेपी के बड़े नेता ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था।

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। हमें लगता है कि प्रदेश का इंजन और केंद्र के इंजन में सामंजस्य नहीं है। क्या दिल्ली और लखनऊ में इंजन टकरा रहे हैं? प्रदेश में सबसे ज्यादा महिलाएं राजधानी लखनऊ में असुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश की अगर कानून-व्यवस्था देखें, तो पीछे मुड़कर देखना चाहिए। आखिरकार लगातार कार्यवाहक डीजीपी क्यों?”

सबसे सुरक्षित जगह पर हो रही है हत्या‘ अखिलेश यादव

सपा प्रमुख यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे हमलावर अंदाज में कहा, “रोज खबरे मिलती हैं। बस्ती में एफआईआर लिखाने को जनता सड़कों पर, वकील की घर के बाहर हत्या, क्या इन्हें लॉ एंड आर्डर की घटनाएं नहीं दिख रहीं? क्या ऐसे कानून चलेगा? सवाल ये है कि किस स्थान पर हत्या हो रही, जो सबसे सुरक्षित जगह मानी जाती वहां हत्या हो रही है।”

पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया

संजीव माहेश्वरी पर गोलीबारी के दौरान चार.पांच लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लिया है। हमलावर की पहचान भी हो गई है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। इस घटना से पुलिस की कार्रवाई पर एकबार फिर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि पूर्व माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की ठीक इसी तरह उस वक्त हत्या कर दी गई थी। जब दोनों का मेडिकल कराने पुलिस उन्हें अस्पताल ले जा रही थी। दोनों भाई मीडिया को प्रतिक्रिया दे ही रही थे कि भीड़ से निकलकर हमलावरों ने दोनों पर गोली दाग दी थी।

Click to listen highlighted text!