Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

नई दिल्ली

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे। उनके शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं, भारत की तरफ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और उप राष्ट्रपति वैंस के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार को निमंत्रण दिया है। इसमें भारत सरकार का प्रतिनिधित्व एस जयशंकर करेंगे। यह जानकारी रविवार को मंत्रालय ने दी है। इस दौरान वो ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।”

मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जो शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में होंगे।

20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उनकी सरकार में इस बार भारतीय मूल के कई लोग शामिल हैं। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसमें शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

ये दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के साथ पड़ रहा है.।इस दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। 1997 के बाद यह पहली बार है जब उद्घाटन इस महत्वपूर्ण तिथि के साथ हो रहा है। इस बार डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई शामिल हो सकते हैं।

Click to listen highlighted text!