Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 14 हजार करोड रूपये से अधिक की राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें छह लेन का 39 किलोमीटर लम्बा पटना रिंग रोड़, चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का आरा-मोहनिया खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 का बख्तियारपुर-राजौली खंड और चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग 131 ‘क’ का नरैनपुर-पुर्णिया खंड शामिल हैं। बिहार के विकास का मार्ग प्रशस्‍त करने वाली इन सड़कों से राज्‍य और आस-पास के क्षेत्रों में बेहतर सम्‍पर्क सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने अगले चार-पांच वर्षों में बुनियादी ढांचे पर एक सौ दस लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च करने की घोषणा की है। इसमें से 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक केवल राजमार्गों के विकास पर खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से बिहार में सड़क और सम्‍पर्क से संबंधित बुनियादी ढांचे का विस्‍तार होगा।

प्रधानमंत्री ने आज ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन किया। इससे राज्‍य के सभी 45 हजार नौ सौ 45 गांवों में ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाएं उपलब्‍ध हो जाएंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से बिहार के लोगों को ई-शिक्षा, ई-कृषि, टेली-मेडिसिन, टेली-लॉ और सामाजिक सुरक्षा संबंधी अन्य डिजिटल सेवाएं केवल एक बटन क्लिक कर उपलब्ध हो सकेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन बड़े पुलों के उद्घाटन से बिहार को काफी लाभ होगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिहार में 21वीं शताब्‍दी के विनिर्देशों के अनुरूप पुल होंगे और सभी राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़े हो जाएंगे।

इस परियोजना के तहत सरकारी स्कूलों और आगंनवाड़ी केंद्रों जैसे सरकारी संस्थानों को एक वाई-फाई और पांच कनेक्शन नि:शुल्क मिल सकेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एहतियाति उपाय करते रहें।

बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने कृषि सुधार विधेयकों के लिए प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया और कहा कि इससे किसानों के कल्‍याण में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारतनेट के तहत बिहार की सभी ग्राम पंचायतें हाई स्‍पीड ब्रॉडबेंड से जुड़ गई हैं। इसके बाद ग्राम पंचायतों के तहत गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्‍तार किया जाएगा। श्री प्रसाद ने कहा कि बिहार के सभी गांवों में 4-जी सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएंगी। उन्‍होंने कहा कि कई स्‍थानों पर वाई-फाई सुविधा दी जाएगी और लोग अपने घर से ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सामान्‍य सेवा केंद्र, बिहार के लोगों को कई डिजिटल सेवाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं। इस समय राज्‍य की 28 हजार से अधिक सामान्‍य सेवा केंद्र, ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवाएं उपलब्‍ध करा रहें हैं।

केंद्रीय बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि बिहार में ऊर्जा क्षेत्र पर 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान 43 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। श्री सिंह ने कहा कि निर्धारित समय से पहले सभी घरों में बिजली उपलब्‍ध करा दी गई है।

Click to listen highlighted text!