Last Updated on July 29, 2025 12:13 pm by INDIAN AWAAZ

AMN / WEB DESK

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बार फिर गोलीबारी की दर्दनाक घटना सामने आई है। मैनहैटन के व्यस्त सेंट्रल क्षेत्र में कल हुई इस फायरिंग में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) का एक अधिकारी भी शामिल है। इस भीषण वारदात से शहर में दहशत फैल गई।

पुलिस के अनुसार, इस हमले के पीछे 27 वर्षीय शेन तामुरा (Shane Tamura) का नाम सामने आया है, जो लास वेगास का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शूटर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान के साथ-साथ यह भी सामने आया है कि उसके पास हैंडगन रखने का छिपा हुआ (कंसील्ड कैरी) लाइसेंस था, जो वैध था। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उसके पास प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर (निजी जासूस) का एक पुराना और अब समाप्त हो चुका लाइसेंस भी था।

घटना पार्क एवेन्यू और ईस्ट 51वीं स्ट्रीट के पास हुई, जो मैनहैटन का अत्यंत भीड़भाड़ वाला इलाका माना जाता है। न्यूयॉर्क पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि घटनास्थल को नियंत्रित कर लिया गया है और हमला करने वाला अकेला व्यक्ति अब मृत पाया गया है।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि “हमारा एक बहादुर अधिकारी शहीद हो गया है, और मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।” उन्होंने कहा कि यह हमला कानून व्यवस्था के रक्षकों पर सीधा हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलीबारी के समय पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई थी। कई लोग जान बचाने के लिए दुकानों और इमारतों में भागे। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

घटना के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन अधिकारियों ने जांच एजेंसियों को हर कोण से छानबीन करने के निर्देश दिए हैं। अमेरिका में इस तरह की गोलीबारी की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं, विशेष रूप से उन मामलों में जहां संदिग्धों के पास वैध हथियार होते हैं।