Last Updated on May 1, 2025 12:03 pm by INDIAN AWAAZ

अशफाक कायमखानी
वक्फ संसोधन कानून के विरोध मे आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनला बोर्ड AIMPLB की अपील के मुताबिक़ 30 अप्रैल की शाम नो बजे से सवा नो बजे तक देश भर मे खासतौर पर मुस्लिम घरो, बस्तियों व प्रतिष्ठानो पर लाईट बंद करके विरोध जताते हुये बोर्ड की अपील का भरपूर समर्थन किया।
देश के विभिन्न राज्यों से आ रही खबरों के मुताबिक मुसलमानों ने अपने घरों कारोबार में बिजली आफ़ कर अपने मिली और क़ौमी जज़्बे की भरपुर अक्कासी की।
बिहार, बंगाल यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना कर्नाटक से मिली ख़बरों के मुताबिक सभी शहर-कस्बे व मुस्लिम बस्तियों मे लाईट बंद होने से अंधेरा छा छा गया। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में भी मे बोर्ड की अपील का व्यापक असर देखने को मिला। देखना यह है के बोर्ड का अगला क़दम क्या होगा।
