AMN

संसद का बजट सत्र इस महीने की 31 तारीख से शुरू होगा। केंद्रीय बजट पहली फरवरी को पेश किए जाने की संभावना है। बजट सत्र की शुरूआत लोकसभा और राज्‍यसभा की साझा बैठक राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से शुरू होगी। सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। बजट सत्र इस वर्ष छह अप्रैल तक चलेगा और 66 दिन में 27 बैठकें होंगी।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 14 फरवरी से 12 मार्च तक सामान्‍य अवकाश रहेगा। इस दौरान विभाग संबंधी संसदीय स्‍थायी समितियां अनुदानों की मांग की जांच और अपने मंत्रालयों तथा विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेंगी।