Last Updated on July 8, 2025 9:00 pm by INDIAN AWAAZ

AMN / NEW DELHI

हज समिति ने हज 2026 के लिए आधिकारिक रूप से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक तीर्थयात्री अपने आवेदन हज पोर्टल के माध्यम से या ‘हज सुविधा’ मोबाइल ऐप के जरिये ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस माह के अंत तक खुली रहेगी।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि हज आवेदन करने के लिए मशीन-रीडेबल भारतीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जो आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी हुआ हो और दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए। जिनके पास ऐसा पासपोर्ट नहीं है, उनके आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।

हज समिति ने सभी इच्छुक आवेदकों से आग्रह किया है कि वे शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तैयारी के बाद ही आवेदन करें। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि एक बार आवेदन करने और चयन के बाद, केवल गंभीर चिकित्सीय आपात स्थिति या मृत्यु जैसे दुर्भाग्यपूर्ण मामलों को छोड़कर रद्दीकरण की अनुमति नहीं होगी। अन्य किसी भी स्थिति में रद्दीकरण करने पर आर्थिक हानि या दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

हज समिति ने सभी आवेदकों से अपील की है कि वे निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, आवश्यक दस्तावेजों को सही और अद्यतन रखें, और आवेदन प्रक्रिया में सावधानी बरतें।

समिति ने यह भी आश्वासन दिया है कि वह इस बार की हज प्रक्रिया को और अधिक डिजिटल, पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे तीर्थयात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।