पुलिस ने हिन्दूस्तान अख़बार के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या करने वाले लोगों में से 4 को गिरफ्तार कर लिया है1
बिहार में, कल कुछ अपराधियों ने हिन्दुस्तान अखबार के सीवान ब्यूरो प्रमुख, वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी। 42 वर्षीय रंजन अपने कार्यालय से मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे तभी मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें दो गोलियां मारीं।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।
इस बीच पटना से आई फॉरेसिंक टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पत्रकारों ने पंचायत चुनावों की कवरेज से इंकार कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाया है।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने बिहार और झारखंड में दो पत्रकारों की हत्या की निंदा की और इस सिलसिले में स्वतंत्र जांच की मांग की।
अपराधियों ने राेक कर उन्हें गोली मारी
पत्रकार राजदेव रंजन शहर के महादेवा नयी बस्ती मुहल्ले में परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की शाम ऑफिस का काम निबटा कर वे स्टेशन रोड में अपनी बाइक से अकेले जा रहे थे. इसी दौरान फ्लाइओवर के पहले अपराधियों ने रोक कर उन्हें दो गोलियां मारीं, जिससे वे वहीं गिर गये. इसकी सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह, डीएसपी विजय कुमार व नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजदेव को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पत्रकारों के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश
राजदेव हत्याकांड से पत्रकारों के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. बिहार के हर जिले में पत्रकार संघ इस घटना के विरोध के लिए रणनीति तैयार कर रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में गुस्सा देखा जा रहा है. हत्या की सूचना आते ही लोगों ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते राजदेव रंजन और सीवान के नाम से ट्वीटर पर ट्रेंड शुरू हो गया.
भाजपा की प्रतिक्रिया
इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा केे राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस घूम रहे हैं और बिहार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है. यह जंगलराज नहीं, महाजंगल राज है.
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो : लालू यादव
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर दुख जताते हुए इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. हत्या की सूचना मिलने के तत्काल बाद लालू प्रसाद ने सीवान के जिलाधिकारी से फोन पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वे अपराधियों की तुरंत धर-पकड़ करें. उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
हत्याओं को दौर बंद होना चाहिए : मांझी
वहीं पत्रकार की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है. माझी ने कहा है कि हत्याओं का दौर बंद होना चाहिए. अगर यह सुशासन है तो ऐसा सुशासन नहीं चाहिए. आखिर कब तक बेगुनाह मरते रहेंगे.
पत्रकार राजदेव रंजन ने राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र में महाराजगंज से पत्रकारिता शुरू की थी. इसके बाद हिंदुस्तान में पहले मैरवा, उसके बाद सीवान कार्यालय में प्रभारी के रूप में कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही जिले के सभी मीडियाकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे.