Last Updated on December 29, 2025 6:54 pm by INDIAN AWAAZ

BIZ DESK

सोना और चांदी की कीमतें सोमवार को रिकॉर्ड उच्चताओं के बाद तेज गिरावट के साथ लौटीं, क्योंकि निवेशकों ने लाभ बुकिंग की और बाजार में अस्थिरता और वैश्विक तनाव में कमी देखने को मिली।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 1,37,646 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, वहीं अप्रैल और जून के कॉन्ट्रैक्ट भी करीब 2 प्रतिशत कम हुए। मार्च की डिलीवरी वाली चांदी 8 प्रतिशत गिरकर 2,32,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि मई और जुलाई के कॉन्ट्रैक्ट 9–10 प्रतिशत टूटे।

विश्लेषकों के अनुसार, सोने की गिरावट का मुख्य कारण प्रॉफिट-बुकिंग रही। Comex पर सोना $4,550 का स्तर पार नहीं कर सका, जबकि MCX पर 1,40,500 रुपये का स्तर प्रतिरोध बनकर सामने आया। LKP सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, सोना निकट भविष्य में 1,35,000–1,42,000 रुपये के दायरे में अस्थिर रहने की संभावना है।

चांदी को उद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश के कारण सपोर्ट मिला, लेकिन लाभ बुकिंग के चलते कीमतें गिर गईं। मोटिलाल ओसवाल ने सलाह दी है कि सोना 1,37,000 रुपये और चांदी 2,30,000 रुपये के आसपास खरीदने के लिए उपयुक्त है।

वहीं, जनवरी डिलीवरी वाला तांबा भी 13 प्रतिशत गिरकर 1,211.05 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

विश्लेषकों का कहना है कि निकट भविष्य में कीमती धातुएँ वैश्विक आर्थिक संकेतकों, ETF फ्लो, मुद्रा चाल और मैक्रोइकॉनॉमिक घटनाओं से प्रभावित होकर अस्थिर रह सकती हैं।