लवलेश तिवारी, पिता ने कहा – बेटे से मेरा कोई रिश्ता नहीं

अतीक अहमद-अशरफ का शूटर कौन है Lovelesh Tiwari? जानिए क्राइम हिस्ट्री और कितना पढ़ा-लिखा है वो

WEB DESK

Atique Ahmed Murder Case: बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। उनके कातिलों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान कर ली गई है। इसमें हत्या में तीन लोग शामिल थे। इस हत्याकांड में बांदा के रहने वाले लवलेश तिवारी, हमीरपुर निवासी सनी सिंह और कासगंज के रहने वाले अरुण मौर्य के रूप में पहचान हुई है

बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। उनके कातिलों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही इनकी पहचान भी कर ली गई है। कहा जा रहा है कि ये सभी आरोपी अतीक की हत्या कर बड़ा माफिया बनना चाहते थे। जानिए कहां के रहने वाले हैं

अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटरों में से एक बांदा जिले का लवलेश तिवारी भी शामिल है्। आइए जानते है लवलेश तिवारी के बारे में… लवलेश तिवारी, बांदा सिटी कोतवाली क्षेत्र के क्योतरा इलाके का रहने वाला है और उसका परिवार किराए के मकान में यहां रहता है। लवलेश के पिता का नाम यज्ञ तिवारी है और एक प्राइवेट स्कूल में बस चलाते हैं। लवलेश की मां का नाम आशा तिवारी है। बता दें, लवलेश 4 भाइयों में तीसरे नंबर का है।

लवलेश ने 12वीं क्लास बांदा से की है और उसके बाद पढ़ाई के लिए लखनऊ चल गया था। यहां लखनऊ लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए में एडमिशन लिया। लेकिन, फर्स्ट ईयर में फेल होने के बाद लवलेश ने पढ़ाई छोड़ दी थी। ऐसा बताया जाता है कि पढ़ाई छोड़ने के बाग लवलेश गलत संगत में पड़ गया था।

लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी की मानें तो लवलेश ने करीब 2 साल पहले भी एक लड़की को बीच चौराहे पर थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और उसे जेल जाना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में ही लवलेश, अरुण और सनी की दोस्ती हुई थी। इसके बाद लवलेश ने क्राइम की दुनिया में कदम रखा दिया था। बांदा सीओ सिटी गवेंद्र पाल सिंह की मानें तो लवलेश तिवारी ऊपर चार मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें एक चिल्ला, दो बांदा में जबकि चौथे मुकदमे की जानकारी अभी की जा रही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तीनों शूटरों के ऊपर हत्या, लूट समेत कई संगीन आरोप दर्ज हैं। तीनों कई बार जेल जा चुके हैं। इन तीनों का कहना है कि ये छोटे-मोटे क्राइम करके बार-बार जेल जाकर थक चुके थे, इसलिए इन्हें कुछ बड़ा करना था। अतीक और अशरफ की हत्या करके तीनों शूटर यूपी का नया डॉन और गैंगस्टर बनना चाहते थे। फिलहाल अधिकारी इस बात की जानकारी ले रहे हैं कि कहां और किस तरह के मामले इन तीनों के खिलाफ दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपी कह रहे हैं कि वे बड़ा माफिया बनना चाहते थे इसलिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया। अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में पुलिस ने लवलेश, अरुण और सनी के खिलाफ नामजद और 2 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 307 में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आर्म्स एक्ट की धारा 3,7,25,27 में भी FIR दर्ज की है।

बता दें, लवलेश तिवारी का अतीक अहमद औऱ अशरफ हत्याकांड में नाम सामने आने के बाद से उसके परिजन सदमे में है। मीडिया से बातचीत में यज्ञ तिवारी ने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने बताया कि लवलेश प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता। यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था। बताया कि लवलेश से हमारी बातचीत सालों से बंद है। उन्होंने बताया कि वह कोई काम धंधा नहीं करता। बस दिन भर नशा करता है। इसलिए काफी पहले से ही घर के सभी लोगों ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। ये भी पढ़ें:- ‘हम शास्त्र नहीं शस्त्र वाले…’ चर्चा में आरोपी लवलेश की फेसबुक प्रोफाइल, खुद को बताता है बजरंग दल का सदस्य वहीं, दूसरी तरफ लवलेश तिवारी की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। लवलेश की मां आशा देवी ने कहा कि रो-रोकर वो बस एक ही बात बोले जा रही है कि उसके नसीब में पता नहीं क्या लिखा था।

लवलेश की फेसबुक प्रोफाइल भी सुर्खियों में आ गई है। फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, लवलेश तिवारी बजरंग दल का सदस्य है। उसने अपने बायो में इसके अलावा भी काफी कुछ लिखा हुआ है।