Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश के विभिन्‍न भागों में मनाए जा रहे किसानों के ये पर्व भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत और विविधता को दर्शाते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह पर्व खुशी समृद्धि और प्रगति के पर्व हैं जिनके साथ किसानों की कड़ी मेहनत जुडी है। राष्‍ट्रपति ने कामना की कि खुशी के यह पर्व सभी को राष्‍ट्र की उन्‍नति में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे और देशवासियों में सदभावना बढाएंगे।

उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बैशाखी बिशु, रोंगाली बिहु नववर्ष, बैशाखादी मेसाड़ी और पुथंडु पिरप्‍पू के पर्वो पर लोगों को बधाई दी है। अपने संदेश में उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि ये त्‍योहार हमारी विविधतापूर्ण संस्‍कृति और परंपराओं को हिस्‍सा है तथा एकता, सदभावना और भाईचारे के प्रतीक हैं। प्रकृति के साथ मनुष्‍य के संबंधों के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्ष‍ित रखने पर जोर दिया। श्री धनखड़ ने किसानों के योगदान की भी सराहना की जो देश को अनाज और पौष्‍ट‍िक भोजन उपलब्‍ध कराने के लिये कड़ी मेहनत करते हैं। उपराष्‍ट्रपति ने कामना की कि ये पर्व लोगों के जीवन में खुशी और समृद्धि लेकर आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैसाखी, बोहाग बिहू, महा बिशुबा पाना संक्रांति ओड़िया नव वर्ष और पुथंडु के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी है। अनेक ट्वीट कर श्री मोदी ने आशा प्रकट की कि यह अवसर समाज में एकजुटता के बंधन को और मजबूत करेगा। उन्होंने कामना की कि आने वाला वर्ष सभी के लिए अच्‍छा स्वास्थ्‍य और खुशहाली लेकर आयेगा।

Click to listen highlighted text!