Last Updated on January 20, 2024 11:02 pm by INDIAN AWAAZ

एस एन वर्मा/ नई दिल्ली
भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) 2023 के चौथे और अंतिम दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में समापन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने फरीदाबाद में एक साइंस सिटी स्थापित करने की घोषणा की. 17 से 20 जनवरी तक फरीदाबाद में आयोजित मेगा साइंस फेस्टिवल में विज्ञान और नवाचार में अतिथियों ने सक्रिय सहभागिता की, जिससे यहां आए छात्रों को अन्वेषण और सहयोग की प्रेरणा मिली।अपने संबोधन के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने विज्ञान से बिना किसी भेदभाव के समाज को मिलने वाले असीमित लाभों के बारे में चर्चा की। भविष्य को नया आयाम प्रदान करने में विज्ञान के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा के माध्यम से विज्ञान को समाज के साथ और अधिक एकीकृत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।श्री खट्टर ने हरियाणा के फ़रीदाबाद में 50 एकड़ में एक अत्याधुनिक साइंस सिटी के विकास की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य आम जनमानस में खासतौर पर बच्चों में जिज्ञासा और शोध की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए वैज्ञानिक अनुसन्धान, विज्ञान सीखने और इसके लिए कार्य करने के लिए एक समर्पित स्थान बनाना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का स्वागत करते हुए डीएसटी के सचिव प्रो. अभय करंदीकरने कहा कि फ़रीदाबाद में प्रस्तावित साइंस सिटी वैज्ञानिक नवाचार, शिक्षा और आउटरीच का केंद्र बनने के लिए तैयार है। यह शोधकर्ताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए एक साथ आने, विचारों का आदान-प्रदान करने और वैज्ञानिक ज्ञान की उन्नति में योगदान करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
