Last Updated on May 12, 2023 7:57 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और results.nic.in पर भी देख सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि इस वर्ष के 12वीं कक्षा के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियां 90 दशमलव छह-आठ उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों की तुलना में छह प्रतिशत से अधिक उत्तीर्ण हुई है। सीबीएसई ने बताया कि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87 दशमलव तीन-तीन प्रतिशत है। त्रिवेंद्रम क्षेत्र में सर्वाधिक 99 दशमलव नौ-एक प्रतिशत छात्र पास हुए।