Last Updated on April 9, 2023 1:54 am by INDIAN AWAAZ

इंद्र वशिष्ठ, 
नई दिल्ली,  सीबीआई ने 10 लाख  रुपए  की रिश्वत के मामले में मुख्य बागवानी अधिकारी और उसके बिचौलिए को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई के प्रवक्ता आर  सी जोशी ने बताया कि 10 लाख  की रिश्वत के मामले में जम्मू के मुख्य बागवानी अधिकारी सरबजीत सिंह  एवं उसके  बिचौलिए/मध्यस्थ गौहर अहमद डार को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई ने शिकायकर्ता की तैनाती एवं पदोन्नति सहित उसके विभागीय मुद्दों को सुलझाने हेतु 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में  आरोपी एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया.
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं  मुख्य बागवानी अधिकारी सरबजीत सिंह को शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए की रिश्वत माँगने व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा।  बिचौलिए गौहर अहमद डार को भी पकड़ा गया.
दोनों आरोपियों के परिसरों एवं विशेष सचिव (बागवानी) के परिसरों में भी तलाशी ली गई।  तलाशी के दौरान, 3.5 लाख रुपए  (लगभग) की नकदी तथा चल/अचल संपत्ति सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।
आरोपियों को जम्मू की सक्षम अदालत के समक्ष आज पेश किया गया.