वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे
मध्य प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहन यादव राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. आज हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया.
विधायक दल की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नए नेता के तौर पर मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया. वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया. बैठक के बाद पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वह पार्टी के एक छोटे कार्यकर्ता हैं और इस जिम्मेदारी के लिए वह केंद्र और राज्य के नेताओं के आभारी हैं.
वरिष्ठ नेता और मौजूदा सरकार में वित्त मंत्री रहे जगदीश देवड़ा और जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी उप मुख्यमंत्री मनोनीत किया गया है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी.
मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद पर मनोनीत होने पर बधाई दी है. श्री चौहान ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किये जाने का भी स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि इन नेताओं के समृद्ध अनुभव से राज्य के विकास और जनकल्याण कार्यों को और अधिक गति मिलेगी.