Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

By अशफाक कायमखानी / Jaipur

राजस्थान प्रशानिक सेवा की होनहार अधिकारी अज़रा परवीन का प्राइवेट टेक्सी कार से जयपुर से जोधपुर जाते हुये ब्यावर के पास गलत दिशा मे आ रहे ट्रोला से कार टकराने से मौत हो जाने से पुरे प्रदेश मे शौक की लहर व्याप्त है।

azra pervinमरहुम अजरा परवीन 2001बेच की RAS अधिकारी के साथ कार मे उनके साथ उनकी चचेरी ननद की भी मौत हो गई, जबकी उनकी दोनो बेटिया गम्भीर घायल है।

मरहुम अजरा परवीन ओटीएस जयपुर, खण्डेला ACM, लक्ष्मनगढ sdo, जयपुर ACM, जोधपुर विकास प्राधीकरण secretary, DDR, जौधपुर ADM, व अब जोधपुर जिला आबकारी अधिकारी पोस्टेड थी। प्रदेश मे काफी मकबूल माने जाने वाली खुश मिजाज व हमेशा हंसते चेहरे वाली अजरा परवीन कम समय मे भी लम्बे समय का काम को किया उसको भुलाना मुश्किल है।इस हादसे की दोपहर को जैसे ही खबर मिली उसके बाद से ही मेरे बच्चो व परीवार मे अजीब सी खामोशी व दुख का आलम है।

कल ईद पर हमारी बात हुई तो उन्होने मुझे कहा भाईजान मै 28 जुलाई को सीकर आ रही हु, मिलकर बात करेगे। अफसोस पर वो अब ना आकर उनकी याद हमेशा आयेगी।

मै व मेरा परीवार अजरा परवीन से निजी तौर पर जुड़े हुये थे, जिसके चलते रुक रुक उनकी यादे हमेशा आती रहेगी।जोधपुर शहर मे पैदा होकर अपनी दो बहीनो मे छोटी होने व सगा भाई ना होने पर सबकी भाई समान मानने वाली अजरा परवीन की शादी जयपुर मे रहने वाले ऐडवोकेट नजीब अनवर से शादी होने पर दो ही बेटियो की मां थी। सभी मरहुमा के हक मे दुआ करे।

Click to listen highlighted text!