Last Updated on June 14, 2025 7:18 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वियतनाम साझीदार देश के रूप में ब्रिक्स संगठन में ऑपचारिक तौर पर शामिल हो गया है। मंत्रालय के एक वक्तव्य में कहा गया है कि वियतनाम वैश्विक मूल्य श्रृंखला से जुड़ा हुआ एशिया का महत्वपूर्ण देश है। रूस की समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने कहा है कि वियतनाम ने ब्रिक्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी और अब वह इस संगठन का दसवां साझीदार देश बन गया है। साझीदार देशों की श्रेणी की शुरूआत 2024 में रूस में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में हुई थी। अभी वियतनाम, बेलारूस, बोलीविया, कज़ाख्स्तान, क्यूबा, मलेशिया, नाइजीरिया, थाईलैण्ड, युगांडा और उज्बेकिस्तान ब्रिक्स के साझीदार देशों की सूची में शामिल हैं।
