
ज़ाकिर हुसैन, ढाका से
बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार (21 नवंबर) को ढाका कैंटोनमेंट स्थित सेना कुंज में आयोजित सशस्त्र बल दिवस 2025 के स्वागत समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी अध्यक्ष बेगम खालिदा ज़िया से एक संक्षिप्त, परंतु अत्यंत महत्वपूर्ण, व्यक्तिगत मुलाकात की। प्रमुख सलाहकार के प्रेस विंग के अनुसार, यह मुलाकात हाल के वर्षों में दोनों नेताओं के बीच हुई दुर्लभ प्रत्यक्ष बातचीतों में से एक मानी जा रही है।
संक्षिप्त वार्ता के दौरान यूनुस ने 79 वर्षीय खालिदा ज़िया की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। खालिदा ने भी उनके सद्भावना संदेश के लिए धन्यवाद दिया और यूनुस की पत्नी अफ़रोज़ी यूनुस के स्वास्थ्य के बारे में पूछकर उनके अच्छे रहने की शुभकामना दी। इस दौरान खालिदा की छोटी पुत्रवधू सैयदा शारमीन रहमान मौजूद रहीं।
करीब एक वर्ष बाद सार्वजनिक रूप से दिखाई दीं खालिदा ज़िया शाम लगभग 4 बजे व्हीलचेयर पर समारोह स्थल पहुँचीं। उन्होंने हल्के लैवेंडर रंग की शिफ़ॉन साड़ी पहनी हुई थी। सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज़-ज़मान, नौसेना प्रमुख एडमिरल नज़मुल हसन और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने उनका स्वागत किया। सीट तक ले जाए जाने के दौरान उन्होंने हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। उनकी सीट यूनुस के ठीक बगल में रखी गई थी, जिससे दोनों नेताओं के बीच सौहार्द्रपूर्ण मुस्कान और अभिवादन का आदान-प्रदान संभव हुआ—जो वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में विशेष रूप से उल्लेखनीय माना जा रहा है।
समारोह का आरंभ राष्ट्रीय गान से हुआ, जिसके बाद प्रमुख सलाहकार यूनुस ने सशस्त्र बलों को बधाई दी और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। खालिदा ज़िया के साथ उनकी भाभी नसरीन इस्कंदर भी मौजूद थीं।
बीएनपी के वरिष्ठ नेता—मिर्ज़ा अब्बास, गयेश्वर चंद्र रॉय, अब्दुल मोयिन खान, अमीर खসরू महमूद चौधरी, सलाउद्दीन अहमद, इकबाल हसन महमूद टुकू और सेवानिवृत्त मेजर हफीज़ उद्दीन अहमद—भी समारोह में उपस्थित रहे।
