Last Updated on April 14, 2023 6:01 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज असम के चांगसारी में एक समारोह में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – एम्स गुवाहाटी राष्ट्र को समर्पित किया। श्री मोदी ने नलबाडी, नौगांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधनमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर को पहला एम्स मिला है जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य उपचार का ढांचा मजबूत होगा। श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्ष के दौरान पूर्वोत्तर में सम्पर्क सुविधा में बडा सुधार आया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा सहित सामाजिक बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
इसी समारोह में प्रधानमंत्री ने आई आई टी गुवाहाटी में असम एडवांस्ड हैल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला भी रखी। श्री मोदी ने असम के एक करोड दस लाख लाभार्थियों को आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना कार्ड वितरित किये।
